MP Election: अगले महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने अहम बैठक बुलाई है. आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक चुनाव आयोग मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव करा सकता है.
मीडिया में ऐसी खबरें भी हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को आयोग दो चरणों में करा सकता है. वहीं, मिजोरम और तेलंगाना को लेकर भी ये खबर हैं कि यहां भी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह एक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Election: जब भाई को सड़क पर चप्पल से पीटने लगीं पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी, देखें Video
चुनाव आयोग की तरफ से बुलाई गई बैठक में 5 राज्यों के करीब 900 चुनावी ऑब्जर्वर शामिल हैं. दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही बैठक में जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद हैं.