मतगणना के बीच बंगाल में टीएमसी सभी सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत की ओर बढ़ने की खुशी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ये तस्वीरें कोलकाता के टीएमसी कार्यालय की हैं. यहां पर कार्यकर्ताओं ने रंगों से खेला और ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस कर जश्न मनाया.
बता दें कि 4 जून यानी कि आज मतगणना जारी है. शाम तक लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बंगाल की बात करें तो यहां पर टीएमसी 30 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को इससे तगड़ा झटका लगा है. 12.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी ने 11 सीटों की बढ़त बनाई है.
इसे भी पढ़ें- Election Result LIVE: हम समय से पहले जश्न नहीं मनाएंगे, चुनाव के रुझानों पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत