लोकसभा चुनाव 2024 में केरल से भाजपा के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. यहां पार्टी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. त्रिशूर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोपी और तिरुवंतपुरम में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार, अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार से 68,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
यह रुझान भाजपा के राज्य नेतृत्व के लिए भी बहुत खुशी की बात है, क्योंकि मोदी की दक्षिण भारत में विशेष रूप से केरल में बढ़त हासिल करने की कोशिश त्रिशूर और तिरुवंतपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फल देने की राह पर है.
बता दें कि तिरुवंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर, कांग्रेस के शशि थरूर से 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok sabha Election Results: रायबरेली में राहुल, कन्नौज में अखिलेश यादव आगे