Elections Result: मतगणना के रुझानों के अनुसार, एनडीए बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही कंगना रनौत ने लोगों को धन्यवाद दिया.
कंगना ने कहा, "मैंने यह चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा. यह उनकी प्रसिद्धि और गारंटी के कारण है और यह तथ्य कि लोगों को उन पर विश्वास है कि हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. भाजपा एक सरकार बनाने जा रही है."
बता दें कि कंगना मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 71,000 से अधिक सीटों से आगे चल रही हैं.