लोकसभा चुनाव 2024 के ताजा रुझानों में भाजपा नीत एनडीए बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. इस बीच NCP-SP के प्रमुख शरद पवार ने बताया कि इंडिया गठबंधन कल यानी की बुधवार को दिल्ली में एक बैठक करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ठ नहीं है कि इंडिया गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि आज (4 जून) चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार से कोई बात नहीं हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में भाजपा 36 पर, तो समाजवादी पार्टी (सपा) 33 सीटों पर आगे है. इंडिया गठबंधन इस समय एनडीए से आगे चल रही है.
रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 297 सीटों पर और इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रही है.
इसे भी पढ़ें- Elections Result: स्मृति ईरानी से 1 लाख वोटों से आगे किशोरी लाल, बोले- ये जीत जनता और गांधी परिवार की है