देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने फिर से बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है.
ऐसा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है. साथ ही, आयोग ने डोर टू डोर कैंपेन (Door to Door Campaign) के लिए अब 10 लोगों की इजाजत दी है. इससे पहले डोर टू डोर कैंपेन में 5 लोग ही शामिल हो सकते थे.
इस बार पाबंदियों के साथ कुछ छूट भी दी गई है. घर-घर जाकर प्रचार कर रही टीम में वर्कर्स की संख्या दोगुनी करने पर आयोग ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा पहले और दूसरे चरण (First and Second Phase) में छोटी जनसभाएं करने की छूट दे दी गई है. साथ ही, वीडियो वैन से डिजिटल प्रचार (Digital Campaign) के लिए वैन को तय किए गए खुले स्थान पर खड़ी करने की इजाजत बरकरार रहेगी.
अब कैंडिडेट खुले में जनसभा कर सकते हैं. हालांकि ये बैठकें सिर्फ 500 लोग या जगह की क्षमता की 50 फीसदी कपैसिटी के हिसाब से होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा.
देखें: UP Elections: योगी के खिलाफ लड़कर क्या साबित करना चाहते हैं चंद्रशेखर?