Electricity bill in Delhi : राजधानी दिल्ली में बिजली की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Electricity rates become 10 percent increase in Delhi) की जा सकती है. दिल्ली विधुत नियामक आयोग DERC (DERC took decision) ने इस पीपीएस (पावर एक्सचेंज एग्रीमेंट कॉस्ट) को एक अग्रीमेंट के माध्यम से बिजली दरों में बढ़ोतरी की इजाजत दे दी है.
DERC ने 22 जून के एक आदेश में बिजली खरीद की ऊंची लागत के आधार पर इन कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. इस बाबत BSES क्षेत्रों में भी बिजली करीब 10 फीसदी तक महंगी हो जाएगी.
इसका असर नई दिल्ली के क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी पड़ेगा. बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर आप सरकार (aam aadmi party) ने साफ किया है कि बढ़ी दरों का असर सब्सिडी धारकों पर नहीं पड़ेगा.
बता दें दिल्ली विधुत नियामक आयोग (DERC) ने पावर डिस्कॉम, BSES यमुना, और BRPL (BSES राजधानी) की मांग को स्वीकार कर लिया है.आदेश के अनुसार उपभोक्ताओं को आगामी जुलाई 2023 से मार्च 2024 के लिए BYPL कंज्यूमर को 9.42%, BRPL के कंज्यूमर को 6.39% और NDMC इलाके में रहने वालों को 2% एडिशनल टैरिफ का भुगतान करना होगा.