दिल्लीवासियों ने बिजली (Delhi Electricity Subsidy) पर बड़ा दिल दिखाया है. दिल्ली में हर दूसरे उपभोक्ता ने बिजली बिल पर मिलने वाली छूट लेने से इनकार कर दिया है. वर्तमान में बिजली पर सब्सिडी का फायदा उठा रहे 47 लाख लोगों में से आधे लोगों ने ही सब्सिडी जारी रखने के लिए रजिस्ट्रेशन (Electricity Subsidy Registration) कराया है. बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने घोषणा की है कि एक अक्टूबर से बिजली सब्सिडी एक वैकल्पिक व्यवस्था होगी. अब दिल्ली में सिर्फ मांगने वालों को ही सब्सिडी मिलेगी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गुरूवार दोपहर तक 22.82 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन कर चुके है. यानी दिल्ली में हर दूसरे बिजली उपभोक्ता को बिल में छूट चाहिए.
Congress President Election: अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर स्थिति साफ, थरूर-खड़गे-त्रिपाठी में टक्कर
दिल्ली में 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता
दिल्ली में फिलहाल करीब 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता (Domestic Electricity Consumer) है, जिसमें करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का फायदा मिलता है. इसमें करीब 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली का बिल जीरो आता है. वहीं 16-17 लाख उपभोक्ता ऐसे है जिनका बिजली का बिल आधा आता है. दिल्ली सरकार के मुताबिक अक्टूबर महीने से ही छूट के लिए 30 सिंतबर तक आवेदन होगा, लेकिन अगर आप अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर या जब भी रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उसके अगले महीने से बिल में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं आगे भी राहत पाने के लिए साल में एक बार आवेदन करना होगा.