Uttarakhand News : बुधवार को पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (former CM Trivendra singh rawat) के काफिले को एक हाथी (elephan) ने रोक दिया. फिर क्या था पूर्व सीएम चट्टान (mountain) पर चढ़े और भाग निकले. उनका काफिला भी काफी चुस्ती दिखाते हुए अपने वाहनों को छोड़ यहां-वहां भाग रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऐरावत के डर से पहाड़ पर चढ़े रावत
वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिवेंद्र रावत भी अपने काफिले में सदस्यों के साथ वाहन छोड़ सड़क से जंगल की ओर चले गए और पहाड़ पर चढ़ गए. बताया जाता है कि इस दौरान उनके एक कर्मी के पैर पर हल्की चोट भी आई . हाथी के आगे बढ़ने के बाद ही काफिला कोटद्वार की ओर रवाना हो पाया. दरअसल ये हाथी कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बरसाती रपटे के पास सड़क पर आ गया था.