Elon Musk follow pm modi: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को फॉलो करना शुरू कर दिया है. एलन मस्क 134.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ ट्विटर (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. ट्विटर पर एलन मस्क सिर्फ 194 लोगों को ही फॉलो करते हैं. जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया. हालांकि बड़ी बात यह भी है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.
अब मस्क द्वारा ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करने पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. @elon_alerts के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर्स पूछ रहे हैं क्या अब Tesla भारत आने वाली है?
बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर उनको 87.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.