Elon Musk On Whatsapp: माइक्रोब्लॉगिंग साइट X के मालिक Elon Musk ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद कई यूजर्स को अपने डेटा को लेकर चिंता होने लगी. दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने WhatsApp पर आरोप लगाया है कि डेली रात में यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि Whatsapp पर यूजर्स को कस्टमर नहीं बल्कि प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं.
मस्क ने ये आरोप पहली बार नहीं लगाए हैं. इस महीने की शुरुआत में Meta को इस महीने की शुरुआत में उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी. Elon Musk ने Meta को सुपर लालची बताया था.
ये भी पढ़ें: App से बदली आवाज, फिर स्कॉलरशिप का झांसा देकर 7 आदिवासी छात्राओं का रेप, देखें कहां से आई ये बड़ी ख़बर