टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क ट्विटर के साथ 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के डील (Deal) से पहले बुधवार को अचानक ट्विटर (Twitter) के हेडक्वार्टर पहुंच गए. इस दौरान वो अपने हाथों में सिंक लेकर चलते दिखे. मस्क ने खुद ये वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘लेट दैट सिंक इन!’ साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल को अपडेट करते हुए बायो में चीफ ट्वीट' और लोकेशन में ट्विटर हेडक्वार्टर (Twitter HQ) लिख दिया है. जिसके बाद साफ है कि मस्क ट्विटर अधिग्रहण डील पर हामी भरने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: UP News- लखनऊ में बाइक सवार चार युवकों को रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
वैसे भी मस्क के पास डील क्लोज करने के लिए शुक्रवार तक का ही समय है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें कोर्ट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, मस्क ने 14 अप्रैल को 43 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया था और ट्विटर की ओर से डील को मंजूरी मिलने के बाद ये आंकड़ा 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया. बाद में मस्क ने स्पैम अकाउंट की सही जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए डील कैंसिल करने की बात कही. जिसके बाद ट्विटर कोर्ट पहुंच गया और मस्क पर मर्जर एग्रीमेंट की कई शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाया. इसके बाद पिछले हफ्ते मस्क ने पुरानी शर्तों के साथ इस डील को आगे बढ़ाने का फैसला किया.