Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है. एनजीओ पीएफए के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि एनजीओ के मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया था. मुखबिर ने रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का इंतजाम करने को कहा. जिसपर एल्विश ने एजेंट का नंबर देकर बात करने को कहा.
मुखबिर ने जब एजेंट से एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी के लिए तैयार हो गया. इसके बाद सारा जाल बिछाकर नोएडा के डीएफओ को इसकी सूचना दी गई.
बता दें कि रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर की आपूर्ति करने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन के एक पदाधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी. गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था. उन्होंने (एल्विश यादव) राहुल यादव नाम के एक व्यक्ति का नाम बताया था, जिनसे संपर्क किया गया. इसके वन विभाग और पुलिस की टीम गई. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है."
'Elvish Yadav को तुरंत अरेस्ट करें', जहरीले सांपों की बरामदगी पर बोलीं BJP सांसद मेनका गांधी