Emergency anniversary: साल 1975 में 25 जून को लगाई गई इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने को लेकर आज बीजेपी पूरे प्रदेश में काला दिवस मना रही है. इस अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम नोएडा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में समीक्षा बैठक के अलावा फैक्टरी का भी लोकार्पण करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ-गाजियाबाद में तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने भी इस बाबत ट्वीट कर इमरजेंसी का विरोध करनेवाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा- मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया.