उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में बने आम के अचार (Mango Pickles) की खुशबू आसमान में भी फैलने लगी है. अगर आपको यकीन न हो, तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो को देख लीजिए. इस वीडियो को पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Former cabinet minister Siddharthnath Singh) ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीरात की एक फ्लाइट में प्रयागराज के बने आम के अचार परोसे गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: छर्रा BJP विधायक के गुर्गों की करतूत, टोल मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट
अमीरात फ्लाइट (Emirates Flight) में परोसे गए प्रयागराज के इस आम के अचार का वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा- अमीरात की उड़ान में, दिलचस्प बात यह है कि प्रयागराज में बने अचार परोसे गए हैं. इससे पता चलता है कि प्रयागराज में बने प्रोडक्ट आसमान तक पहुंच सकते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: World Bank: भारत को झटका, वर्ल्ड बैंक ने एक फीसदी घटाया विकास दर का अनुमान
पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साफ है कि अमीरात जैसी फ्लाइट में प्रयागराज का बना अचार परोसा जाना देश के लिए गर्व की बात है. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि ये पीएम मोदी के नेतृत्व का ही नतीजा है कि प्रयागराज का अचार देश-विदेश में अब ब्रांड बन गया है.