EPFO interest rate : होली से ठीक पहले प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स (Provident Fund) को मोदी सरकार ने बड़ा झटका दिया है. EPFO की बैठक में PF की ब्याज दर (Interest rate) घटाने का फैसला किया गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पहले यह 8.5 फीसदी था, जो अब 8.1 फीसदी कर दिया गया है. इस तरह से पिछले 40 सालों की पीएफ पर यह सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977 में पीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत हुई थी. सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है. पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था.
बता दें मोदी सरकार जब सत्ता में आई थी तब इंट्रेस्ट रेट 8.75 फीसदी थी. वित्त वर्ष 2014-15 में इंट्रेस्ट रेट 8.75 फीसदी, वित्त वर्ष 2015-16 में इंट्रेस्ट रेट 8.80 फीसदी था.