Anantnag Encounter Update: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अंनतनाग जिले (Anantnag) में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) एक्शन में है. यहां के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ (Terrorists Encounter) लगातार चौथे दिन (16 सितंबर) को भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कोकरनाग में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और तलाश जारी है.
भारतीय सेना को जानकारी मिली है कि कोकेरनाग के जंगलों के पहाड़ी इलाके में अभी भी कुछ आंतकी छिपे हैं. इन आंतकियों को सेना ने घेर लिया है.
ये भी पढ़ें: Manoj Jha on Modi: एक तरफ हमारे जवान शहीद हो रहे थे और पीएम जी20 की सफलता का जश्न मना रहे थे- मनोज झा
भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस इस ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है और इसके लिए भारतीय सेना वो रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमला कर रही है. इसके अलावा आंतकियों पर ड्रोन से भी बमबारी की जायेगी.
ज्ञात हो कि दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक भी शहीद हो गया था.