Sanjay Raut detained by ED: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने मुंबई में उनके घर से हिरासत में ले लिया है. इससे पहले उनके बंगले मैत्री पर सुबह सात बजे ED की टीम पहुंची थी. 10 अफसरों ने राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत के कमरों की तलाशी ली. ईडी ने यह छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले (patra chawl scam) से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी.
टीम ने उनसे और उनके परिवार वालों से पूछताछ की. हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा," आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते.. जो कभी हार नहीं मानता! झुकेंगे नहीं! जय महाराष्ट्र. संजय राउत ने तस्वीर भी शेयर की है जिसमें बालासाहेब के साथ उद्धव ठाकरे और राउत हैं."
संजय राउत के घर के बाहर हंगामाा
ताजा जानकारी के मुताबिक संजय राउत को अब ईडी अपने दफ्तर लेकर जा रही है. अब वहीं पर संजय राउत से पूछताछ होगी. अगर वह जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उनको गिरफ्तार किया जा सकता है. इस बीच राउत के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए थे. उन्होंने ईडी टीम का रास्ता रोक लिया था.
संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली तो उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा हवा में लहराया. इस दौरान हंगामे की स्थिति देखने को मिली, बता दें कि इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने मामले में राउत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन भी राउत पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी. लेकिन तब ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया था.
ये भी पढ़ें: Ratlam Video: गिनती नहीं बोल पाई छात्रा तो शिक्षक ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, पिटाई का वीडियो वायरल