यूक्रेन में जारी जंग (Russia Ukraine War) के बीच, रोमानिया के रास्ते भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर निकले विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है. Romania में भारत के राजदूत Rahul Shrivastava ने विमान में सवार भारतीय छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा- पूरी भारत सरकार दिन और रात काम कर रही है और हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक आखिरी भारतीय को हम यहां से सुरक्षित नहीं निकाल लेते. विमान में श्रीवास्तव की इस बात पर छात्रों ने तालियां बजाकर आभार भी प्रकट किया.
बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foriegn Minister S Jayshankar) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारतीय नागरिकों को लेकर पहली फ्लाइट ने रोमानिया से मुंबई के लिए उड़ान भरी है. इस फ्लाइट से 219 नागरिक वापस लौट रहे हैं.
जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि" यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने को लेकर हम प्रगति पर हैं. हमारी टीमें लगातार ग्राउंड पर जुटी हुई हैं. मैं भी इसकी निगरानी कर रहा हूं. 219 भारतीय नागरिकों के साथ रोमानिया से मुंबई के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है."
बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर इसे लेकर एक खास कॉरिडोर बना गया है. केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी छात्रों को एक जरूरी तापमान जांच से गुजरना होगा. छात्रों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर वे इन डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाते, तो उन्हें एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग करानी होगी.
देखें- Second World War : जब हिटलर का अंत करने के लिए साथ आ गए थे रूस और अमेरिका!