Railway Minister: अक्षय सतनालीवाला (Akshay Satnaliwala) ने शायद ही कभी सोचा होगा कि फ्लाइट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को पेपर नैपकिन पर एक आइडिया देने के बाद रेलवे प्रशासन बिना समय गंवाए फौरन ही हरकत में आ जाएगा. अक्षय ने उड़ान के दौरान रेल मंत्री को एक पेपर नैपकिन पर अपशिष्ट की रेल ढुलाई के बारे में प्रस्ताव दिया था. उस समय उनके पास नैपकिन के अलावा कोई दूसरा कागज ही नहीं था. इसके बाद फ्लाइट से उतरने के छह मिनट के भीतर ही पूर्व रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय से उनके पास फोन आ गया था. उन्हें प्रस्ताव पर चर्चा के लिए छह फरवरी को महाप्रबंधक कार्यालय बुलाया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व रेलवे (ईआर) के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्रीय मुख्यालय में सतनालीवाला से मुलाकात की और उनकी कंपनी की तरफ से माल ढुलाई के बारे में दिए गए सुझावों पर चर्चा की.
सतनालीवाला पश्चिम बंगाल में एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी का संचालन करते हैं और वह इसके निदेशक हैं. वह ठोस अपशिष्ट को विभिन्न इलाकों में मौजूद इकाइयों तक पहुंचाने के सस्ते साधन के रूप में रेलवे का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसी प्रस्ताव पर उनकी रेल अधिकारियों के साथ चर्चा हुई.
सतनालीवाला ने दो फरवरी को दिल्ली कोलकाता की उस उड़ान के दौरान सौंपे गए नैपकिन पर लिखा था, ''सर, आप अनुमति दें तो मैं यह प्रस्ताव रखना चाहूंगा कि सीमेंट संयंत्रों को एएफआर (वैकल्पिक ईंधन और कच्चे माल) की आपूर्ति श्रृंखला में रेलवे किस तरह अभिन्न अंग बन सकता है और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में भी योगदान दे सकता है.''
Pakistan General Election: पाकिस्तान को आज मिलेगा नया प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती जारी