नया साल भारत में कोरोना (covid) के बड़े खतरे को दस्तक दे सकता है.इसको देखते हुए 1 जनवरी 2023 से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल
(international travel)को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है. चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है यानी उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी.सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन(china),हांगकांग,जापान,साउथ कोरिया,सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं.
ये भी देखे: BQ1 वैरिएंट की तुलना में 120 प्रतिशत ज्यादा खतरनाक है XBB.1.5, वैक्सीन भी बेअसर!
चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)के सूत्रों के मुताबिक अगले चालीस दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारत में भी काफी गंभीर हो सकते हैं. सबसे बड़ा खतरा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों से है. इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ये सख्त कदम उठाए हैं.
ये भी पढे;टॉप एक्सपर्ट ने कहा- कोविड शायद खत्म न हो... पर भारत के लिए दी 'गुड न्यूज'