यूपी (UP)के एटा(Etah) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार रात 11 बजे फजलगंज डिपो की रोडवेज बस (Roadways Bus)ने 26 वर्षीय विकास को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन उसकी बाइक बस में फंस गई जिसको 12 KM तक ड्राइवर ने घसीटा.
दरअसल शुक्रवार रात 11 बजे के लगभग 26 वर्षीय विकास अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था. खाने के बाद तीनों दोस्त लौटने लगे मगर तब तक विकास की बाइक पंक्चर हो गई. जिसको लेकर वो पैदल ही चल पड़ा. तभी पीछे से आ रही फजलगंज डिपो की रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया. जिसमें विकास की जान चली गई. तेज रफ्तार से ड्राइवर ने बस को अलीगढ़ की ओर पिलुआ की तरफ मोड़ दिया जहां पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और फंसी हुई बाइक को भी कब्जे में लिया गया.