उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में भरथना कस्बा स्थित मिडिल स्कूल के मैदान में चल रही रामलीला (Ramleela) के स्टेज पर भीषण आग लग गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब रामलीला मंचन में लंका दहन (Lanka Dahan) की तैयारियां चल रही थी. लेकिन लंका दहन से पहले ही रामलीला का स्टेज आग की भेंट चढ़ गया और जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया. रामलीला मंच पर आग लगते ही कलाकारों और दर्शकों में भगदड़ मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के चलते लगी. ये आग इतनी भयंकर थी कि रामलीला स्टेज और पंडाल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बता दें कि इससे पहले रविवार को यूपी के भदोही (Bhadohi) जिले में एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 66 लोग बुरी तरह से झुलस गए.