पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश कर दी गई. बीजेपी सांसद विजय सोनकर ने रिपोर्ट पेश की. इस बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. रिपोर्ट पेश होने के बाद सरकार की ओर से महुआ मोइत्रा की सदस्यता ख़त्म करने का प्रस्ताव आ सकता है.फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इस रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस सांसद को रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ये रिपोर्ट सदन के पटल पर रख सकते हैं. समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट स्वीकार की थी.
ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: संसद पहुंचीं महुआ मोइत्रा बोलीं 'आ गई है मां दुर्गा'
बता दें कि महुआ एथिक्स कमेटी के सामने 2 नवंबर को पेश हुईं. वह बैठक से एथिक्स कमेटी से नाराज़ होकर निकलीं. उन्होंने पैनल के सदस्यों पर भद्दे सवाल पूछने का आरोप लगाया. महुआ को कमेटी के विपक्षी सदस्यों ने समर्थन दिया. कमेटी के अध्यक्ष ने भी महुआ पर असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया.