भारत में 5G सर्विस लॉन्च के साथ ही नए युग की शुरूआत हो गई है. पीएम मोदी (PM Modi) ने लॉन्च के साथ ही इसका अनुभव भी लिया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच फाइनल हो गया है. ऐसी ही बड़ी TOP 10 खबरों के लिए आप यहां पढ़े...
1-भारत में नए युग की शुरुआत, 5G सर्विसेस को पीएम ने किया लॉन्च
पीएम मोदी ने भारत में 5G सर्विसेस को लॉन्च कर दिया है. 4G के मुकाबले अब 5G की स्पीड 10 गुना तेज हो जाएगी और लोगों को बेहतरीन वॉइस क्वालिटी के साथ तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी.
2- पीएम ने लिया 5G का डेमो, दिल्ली में बैठकर चलाई यूरोप में कार
5G लॉन्च के बाद पीएम मोदी ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. रिलायंस जिओ (Reliance Jio) के चेयरमेन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने पीएम मोदी को 5G सर्विसेस का फुल डेमो दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठकर स्वीडन (Swedish car) में वर्चुअली कार चलाई
3- मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा मुकाबला
कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव में तीसरे प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया है. जिसके बाद अब फाइनल मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला होगा. अगर अब किसी प्रत्याशी ने 8 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी.
4- PFI के टारगेट पर थे पांच RSS नेता, केंद्र ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
पॉपुलर डेमाक्रेटिक फ्रंट (PFI) से केरल के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) नेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक, केरल के 5 आरएसएस नेता PFI के निशाने पर थे, जिसके बाद इन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
5- एनकाउंटर में मारे आतंकियों का खुलासा, अग्निवीर भर्ती थी निशाने पर
जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में एनकाउंटर (Encounter) के दौरान मारे गए आतंकवादियों (Terrorist)की पहचान पुलवामा (pulwama) के कलामपोरा निवासी यावर शफी भट और शोपियां के वेशरो के आमिर हुसैन भट के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आतंकवादियों की श्रेणी में थे. आतंकियों के निशाने पर बारामूला में चल रही सेना भर्ती (अग्निवीर योजना) थी.
इसे भी पढ़ें: 5G In India: देश में कहां सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस? Airtel और Jio का क्या है प्लान? देखें रिपोर्ट
6- सुलग उठा ईरान, पुलिस फायरिंग में 36 प्रदर्शनकारियों की मौत
ईरान (Iran) में शिया कमांडर (Shia commander) पर सुन्नी लड़की से रेप (rape) करने के आरोप के बाद देश सुलग उठा है. गुस्साई भीड़ ने सरकारी ऑफिस में आग लगा दी. वहीं प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस फायरिंग में 36 लोगों की मौत (36 people dead) हो गई है.
7- दिवाली से पहले बड़ा राहत, सस्ता हो गया LPG सिलेंडर
दिवाली (Diwali) से पहले आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. 1 अक्टूबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दामों (LPG latest price) में दाम अधिकतम 36.5 रुपये तक कम कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में अब 19 KG का सिलेंडर 25.5 रुपए सस्ता मिलेगा. जिससे त्योहारों पर रेस्टोरेंट के बिल में कमी आएगी.
8- बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा हुआ लोन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट 0.50 प्रतिशत बढ़ाने के बाद देश के कई बैंकों ने लोन देना महंगा कर दिया है. SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिग रेट (EBLR) और रेपो रेट से संबंधित उधार दर RLLR में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी गई है.
9- 'पोन्नियिन सेल्वन 1' की शानदार ओपनिंग, जानिए कलेक्शन
30 सितंबर को रिलीज हुई ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ( Ponniyin Selvan: 1) को लोगों के बीच पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिकन पूरे भारत में 'PS 1' ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
10- Arshdeep की जहीर से तुलना, गेंदबाजी के कायल पूर्व पाक क्रिकेटर
अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की जिसे देखकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उनकी तुलना ज़हीर खान (Zaheer khan) से की है. अकमल ने कहा कि ''अर्शदीप सिंह एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि भारत को अपना नया ज़हीर खान मिल गया है."
यहां भी क्लिक करें: Congress President: खड़गे और थरूर के बीच होगा मुकाबला, जानें कौन डालेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में वोट