Evening News Brief: 20 मार्च को देश-दुनिया, मनोरंजन, खेल जगत में क्या है बड़ी हलचल? एक नजर में जानें दिन के हर बड़े घटनाक्रम को editorji हिन्दी के खास शो Evening News Brief में
Punjab News: अमृतपाल मामले में IGP का बयान, अब तक 114 लोगों की गिरफ्तारी
अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि 114 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. उसे पकड़ने के लिए जहां जा सके, जाएंगे. IGP ने बताया- ISI की संलिप्तता और विदेशी फंडिग की बात भी आई सामने.
Punjab Internet Service: पंजाब में 21 मार्च तक बंद रहेगा इंटरनेट
पंजाब में इंटरनेट बंद करने का फैसला 21 मार्च तक बढ़ाया गया. इस दौरान सभी इंटरनेट सर्विस, SMS सर्विस और वाईफाई की सर्विस को बंद कर दिया गया है. लोग केवल कॉल ही कर पाएंगे.
Fumio Kishida India Visit: जापानी PM ने कहा- शांति के लिए भारत का साथ जरूरी
2 दिवसीय दौरे पर भारत आए जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा ने कहा है कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान के अंतरराष्ट्रीय सिद्धांत का दुनिया के हर कोने में पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत में शांति एवं स्थिरता के लिए भारत जरूरी है.
Manish Sisodia: सिसोदिया की CBI कस्टडी 14 दिन बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI केस से जुड़े सिलसिले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. वह फिलहाल 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं.
Samyukt Kisan Morcha: संयुक्त किसान मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से की मुलाकात
दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. लंबित मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन-2 की घोषणा की है. इसके तहत रामलीला मैदान में सोमवार 20 मार्च को किसानों की महापंचायत रखी गई.
Amruta Fadnavis: अमृता फडणवीस को धमकाने वाला बुकी अनिल जयसिंघानी अरेस्ट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल और धमकी देने के मामले में आरोपी बुकी अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया गया. अमृता फडणवीस ने ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में डिजाइनर अनिक्षा और उसके पिता अनिल जयसिंघानी पर केस दर्ज कराया था. अनिक्षा पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.
Parliament Budget Session: हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, मंगलवार तक दोनों सदन स्थगित
संसद की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार के व्यवधान के बाद मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. बीजेपी सदस्य लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए गए उनके बयान के लिए माफी की मांग पर अड़े रहे. इधर, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा कर रही हैं.
Air Travel: हवाई जहाज में बैठने वाले पैसेंजर्स की संख्या हुई लगभग दोगुनी
जनवरी-फरवरी 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों में 246.11 लाख यात्रियों ने सफर किया जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 141.04 लाख थी. इसमें 74.50% की सालाना बढ़ोतरी और 56.82% की मासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. DGCA ने दी जानकारी.
'कभी-कभी पूर्व क्रिकेटरों को मसालों की जरूरत होती है', Gambhir ने Venkatesh Prasad पर साधा निशाना
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के बीच स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की बल्लेबाजी की साख पर सवाल उठाने के लिए आलोचकों पर पलटवार किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राहुल के असफल रहने के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी.
Amitabh Bachchan ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, दुआओं के लिए फैन्स को कहा धन्यवाद
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल में ही 'प्रोजेक्ट के' (Project K) शूटिंग सेट पर घायल हो गए थे. अब बिग बि ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मैं ठीक हो रहा हूं. जल्द ही वापसी करने की उम्मीद है.