Evening News Brief: वेश्यावृत्ति से इनकार पर अंकिता की हत्या! टीचर ने डांटा तो छात्र ने दागीं गोलियां

Updated : Sep 25, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. अंकिता भंडारी केस: अवैध रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari case) की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा होगी. सीएम धामी (CM Dhami) ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए है. जिसके बाद रिजोर्ट के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अवैध रिजोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है.

2. BJP ने पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को BJP ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.  

3. दिल्ली पहुंचे लालू यादव, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

लालू यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे. लालू यादव, CM नीतीश (Lalu Yadav and Nitish Kumar) के साथ मिलकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह परेशान हैं. बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया. 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है. 

4. PM मोदी का पटना दौरा था PFI का टारगेट

NIA ने केरल से गिरफ्तार PFI के मेंबर शफीक पैठ से पूछताछ की है. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. शफीफ पैठ ने NIA को बताया है कि उनके निशाने पर PM मोदी की पटना रैली थी. PFI लीडर रैली के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहते थे. इसके लिए बाकयदा बैनर-पोस्टर भी बनाए गए थे.

5. 'ऑपरेशन Lotus के लिए काम कर रहे राज्यपाल'

आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र के विधायी कार्यों का ब्योरा मांगने को 'दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय' करार दिया और आरोप लगाया कि पंजाब (Punjab) में 'ऑपरेशन लोटस' सफल करने के लिए राज्यपाल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.  

6. कानपुर: डेढ़ साल से मरे हुए बेटे के साथ घर में रही मां

यूपी के कानपुर (Kanpur) से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने डेढ़ साल तक शव को घर में रख उसका सेवा करता रहा. हर रोज कपड़े और बिस्तर बदलते, मालिश करते और डेटॉल से सफाई करते रहते. परिवार को यकीन ही नहीं था कि वह मर चुका है. 

7. प्रिंसिपल ने डांटा तो 12वीं के स्टूडेंट ने गोलियां दागीं

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में शनिवार को 12वीं के छात्र ने स्कूल (school) में प्रिंसिपल को गोली मार दी. छात्र ने तीन गोलियां मारी. वह चौथी गोली तमंचे में लोड कर रहा था, तभी टीचर्स और छात्र आ गए. इस बीच मौका मिलते ही आरोपी मौके से भाग गया. प्रिंसिपल की हालत गंभीर है. 

8. उत्तर भारत में अभी और बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में लगातार 4 दिनों से जारी बारिश (raining) फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी 25 सितंबर को भी राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे शहरों में बारिश होती रहेगी. खासतौर पर दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज बारिश होने की संभावना है.  

9. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हुए हाउस अरेस्ट?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैल रही है कि उन्हें हाउस अरेस्ट (house arrest) कर लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि जब वो शंघाई सहयोग संगठन में चीन की ओर से शामिल होने के लिए ताशकंद गए हुए थे, उसी दौरान उन्हें सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. हालांकि इस दावे की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

10. महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की भावुक विदाई

टेनिस के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार को कोर्ट को अलविदा कह दिया. 41 साल के स्विस स्टार ने लेवर कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला. हालांकि, वे हार गए. आखिरी मुकाबला हारने के बाद वे कोर्ट पर भावुक हो गए और रोते हुए बोले- 'मैं दुखी नहीं...खुश हूं.'

Uttrakhand2024 Lok Sabha PollsAnkita Bhandari Murder CaseLalu YadavEvening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?