Evening News Brief: 77वें स्वतंत्रता दिवस की शाम अटारी-वाघा बॉर्डर पर बिटींग रिट्रीट सेरेमनी की धूम. एशियन गेम्स से पहले भारत को झटका, बाहर हुईं विनेश देखिए, आज शाम की 10 बड़ी ख़बरें.
1. पूरे देश में धूमधाम से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस
देश आज पूरे हर्षोल्लास के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग तिरंगे और देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आए. नेताओं और फिल्म स्टार्स से लेकर आम लोग, सभी 15 अगस्त के कार्यक्रमों का हिस्सा बने.
2. अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारत की गूंज
स्वतंत्रता दिवस की शाम भारत पाकिस्तान सीमा वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.
3. चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हुईं विनेश फोगाट
19वें एशियन गेम्स से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. पहलवान विनेश फोगाट घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.
4. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का निधन
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने “स्वच्छ भारत मिशन” को अपना जुनून बना लिया था
5. स्वतंत्रता दिवस पर हुई मणिपुर हिंसा की चर्चा
स्वतंत्रता दिवस पर हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का मुद्दा सामने आया. पहले पीएम मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है. उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.
6. हिमाचल: बारिश में अब तक 55 की मौत, रद्द हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई है. हालात की गंभीरता देखते हुए राज्य के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम रद्द करने पड़े.
7. रूस: गैस स्टेशन में धमाके से 30 की मौत, 150 घायल
रूस के दागेस्तान में मंगलवार सुबह एक गैस स्टेशन में भयानक धमाका हुए जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 150 घायल हो गए. मारे जाने वालों में तीन बच्चे हैं.
8. अतीक अहमद के एनकाउंटर पर SC के सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद एनकाउंटर से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए पूछा कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद का एनकाउंटर एक सोची-समझी साज़िश थी? सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या इसमें यूपी पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत थी?
9. 15 अगस्त कार्यक्रम में खड़गे की गैरहाज़िरी पर विवाद
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में न पहुंचने को लेकर जबरदस्त विवाद हो रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर खड़गे जी को आंखों में दिक्कत है तो वे इसे चेक कराएं.
10. अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है. उन्होंने यह ख़बर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “दिल और नागरिकता दोनों से हिंदुस्तानी.”