Haldwani Encroachment Case: हल्द्वानी में फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने हजारों परिवारों को दी राहत
उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि 50 हज़ार लोगों को अचानक नहीं हटाया जा सकता. पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए.
Mayor Election in Delhi: दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर ठनी
दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर ठन गई है. सक्सेना ने मेयर के चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है. जबकि दिल्ली सरकार ने AAP पार्षद मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव भेजा था.
Kanjhawala case: 5 नहीं सात दरिंदों ने दिया कंझावला कांड को अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया अहम खुलासा
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि कंझावला कांड (Kanjhawala case) में पांच नहीं बल्कि सात दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने सबूतों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है.
Kanjhawala Hit and Run Case: फिर से चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए पांचों आरोपी
दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट में ये भी बताया कि ड्राइवर दीपक ने जो जानकारी दी थी वो गलत थी
India-China: अब चीन ने तवांग सीमा के पास की बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
तवांग सीमा पर हाल ही में हुई झड़प वाली जगह से थोड़ी दूरी पर अब चीन ने बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती कर दी है. सैटलाइट (Satellite) से ली गई तस्वीरों के सामने आने से इसका खुलासा हुआ है.
Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में धंस रही है जमीन, 500 से ज्यादा घरों में आई दरारें
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण 561 घरों में दरारें आ गई हैं. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि घरों में दरारें आने के बाद अब तक कुल 66 परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुके हैं.
Mamata Banerjee: बंगाल में 'वंदे भारत' पर पथराव पर CM बोलीं- बिहार के लोगों ने किया पथराव, वजह भी बताई
ममता बनर्जी ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पथराव की घटना का ठीकरा बिहार पर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पथराव बिहार के लोगों ने किया क्योंकि उन्हें ट्रेन नहीं मिली
Pawar slam BJP: बेरोजगारी की वजह से नहीं हो रही युवाओं की शादी, केंद्र पर भड़के शरद पवार
NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि कि बेरोजगारी के चलते आज के युवाओं को दुल्हनें (brides) नहीं मिल रही. पवार ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को महंगाई के दलदल में धकेल रही है.
Covid-19 In India: भारत में ओमिक्रोन के 11 सब-वेरिएंट मिले, 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच का आंकड़ा
भारत में ओमिक्रोन (Omicron) के 11 सब-वेरिएंट मिले हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर परीक्षण के दौरान 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच 11 लोग कोरोना के इस वेरिएंट से पीड़ित पाए गए हैं.
RRR In NYFCC: एसएस राजामौली को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, स्पीच के बाद मिला स्टैंडिंग ओवेशन
फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle Awards 2022) में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला है. जब उनके नाम की घोषणा की गई तो उन्हें दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला