1. मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर फिर CBI का छापा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके ऑफिस में CBI का छापा चल रहा है. हालांकि सीबीआई ने अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है.
2. नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. गडकरी को ये धमकी एक फोन कॉल के माध्यम से दी गई है. धमकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
3. दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के ठिकाने से हैंड ग्रेनेड बरामद
दिल्ली पुलिस को भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर से 2 हैंड ग्रेनेड मिले हैं. पुलिस को इस घर में खून के निशान भी मिले हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि यहां किसी की हत्या की गई है.
4. दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद...Video वायरल
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा.
5. दिल्ली पुलिस के एक और ASI की हत्या
दिल्ली में पुलिस पर हमले और उनकी हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अभी ASI शंभू दयाल की हत्या मामले को गुजरे एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि एक और ASI की हत्या कर दी गई. इस बार हत्या कार से कुचल कर की गई है.
6. ट्रेन में मुस्लिम कारोबारी से मॉब लिंचिंग
जय श्री राम का धार्मिक नारा न लगाने पर मुरादाबाद के एक मुस्लिम कारोबारी की गढ़मुक्तेशवर के पास पिटाई कर दी गई. दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्यावत एक्सप्रेस में कारोबारी आसिम हुसैन की बेरहमी से मारा गया.
7. ममता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत: सेन
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि TMC चीफ ममता बनर्जी में देश की प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि क्या ममता बनर्जी BJP के खिलाफ लोगों की नाराजगी एकजुट कर पाती हैं या नहीं.
8. Bihar: RJD दफ्तर में लगा नीतीश कुमार का पोस्टर
पटना के RJD दफ्तर में नीतीश कुमार का पोस्टर लगा है. इस पोस्टर में CM नीतीश कुमार की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की गई है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राक्षसराज रावण और कंस से की गई है.
9. एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ-औली रोपवे में आई दरारें
लगातार हो रहे भू-धंसाव से अब एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ-औली रापवे के प्लेटफॉर्म में दरारें आ गई हैं. जिन्हें देखते हुए प्रशासन ने रोपवे का संचालन तुरंत बंद कर दिया है. रोपवे में ये दरारें शुक्रवार रात को देखी गईं.
10. रूस के भीषण मिसाइल हमलों से फिर दहला यूक्रेन
रूस नए वर्ष में यूक्रेन पर हमले को लगातार तेज करता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से भीषण हमला किया है. रूसी सेना के इस मिसाइल हमले से कीव में हाहाकर मच गया है. कीव में शनिवार सुबह भी कई सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई थी.