कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ 'हल्ला-बोल' रैली की. तो वहीं गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में रैली कर कांग्रेस को घेरा. भारत दौरे से पहले बाग्लादेश की पीएम ने बड़ा बयान दिया है. देश-दुनियां की ऐसी ही 10 बड़ी ख़बरों के लिए यहां पढ़ें...
1. उद्योगपति सायरस मिस्त्री का निधन
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का निधन हो गया है. सायरस मिस्त्री का निधन सड़क हादसे में हुआ, जानकारी के मताबिक मुंबई से सटे पालघर में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई.
2. रामलीला मैदान में कांग्रेस का 'हल्ला-बोल'
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर 'हल्ला बोल' रैली की, जिसनें राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि BJP के राज में नफरत बढ़ रही, महंगाई बढ़ रही है और देश कमजोर हो रहा है.
3. गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी
कांग्रेस से बगावत कर अलग हुए गुवाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. आजाद ने कहा कि नई पार्टी का नाम और झंडा कश्मीर के लोग ही तय करेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा जमीन से गायब हो गई कांग्रेस पार्टी.
4. नीतीश की उम्मीदों को लगा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
मिशन 2024 के लिए नीतीश कुमार के सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है. नीतीश जहां विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. वहीं ममता ने 2024 में TMC के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद नीतीश को झटका लगा है.
5. दुनिया में बजेगा भारत का डंका, जापान-जर्मनी छूटेंगे पीछे
भारत अगले 7 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बन सकता है. ये दावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एक रिसर्च पेपर (SBI Research Paper) में किया है. SBI के रिसर्च पेपर के अनुसार, भारत 2014 के बाद से एक बड़े संरचनात्मक बदलाव से गुजरा है और अब इस मुकाम पर है. बता दें हाल में ब्रिटेन को पछाड़ भारत दुनियां की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है.
6. बांग्लादेश की पीएम ने बताया रोहिंग्या को बांग्लादेश पर 'बड़ा बोझ
बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) 5 सितंबर से चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रही हैं. दौरे से पहले उन्होने रोहिंग्याओं को लेकर बड़ा बयान दिया है साथ ही भारत की तारीफ की है. शेख हसीना ने भारत को बताया 'टेस्टेड फ्रेंड' और कहा कि रोहिंग्याओं बांग्लादेश पर बोझ हैं.
7. यूपी के मैनपुरी में मौत का LIVE वीडियो
यूपी के मैनपुरी से वायरल वीडियो (Viral Video) में युवक हनुमान के भेष में स्टेज पर डांस कर रहा है. इस दौरान अचानक से वह स्टेप पर गिर जाता है. थोड़ी देर बाद जब लोगों ने उसे देखा तो वे अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
8. IRCTC ने पेशाब करने पर वसूले 112 रुपये, 12 % देनी पड़ी GST
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज (IRCTC Executive Lounge) के वॉशरूम को 2 विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) से पांच मिनट इस्तेमाल किया. इसके बदले में IRCTC ने 224 रुपये वसूले. इसमें 12% GST भी शामिल है. जिसके बाद से ही खबर वायरल है.
9. Hrithik Roshan ने 'Vikram Vedha' का नया पोस्टर किया शेयर
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे. इस बीच ऋतिक ने अपने इंस्टग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया हैं. और लिखा कि 'इस बार सिर्फ मजा ही नाहीं, ताज्जुब भी होगा.
10. एशिया कप में IND Vs PAK की दूसरी भिड़ंत
रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत आज होने जा रही है. सुपर फोर से पहले हुए मुकाबले में भारत पाकिस्तान को हरा चुका है.