Evening News Brief: पाक को हराकर इंग्लैंड ने जीता T20 वर्ल्ड कप, पंजाब में हथियार लहराए तो गए...! TOP 10

Updated : Nov 14, 2022 06:25
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. वनडे के बाद फटाफट क्रिकेट के बादशाह बने अंग्रेज

इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. 

2. उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश    

राजस्थान-गुजरात को रेलवे लाइन से जोड़ने वाले ब्रॉडगेज ट्रैक को शनिवार रात को असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर की रेडियस में इसकी आवाज सुनाई दे गई. 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया था.

3. पंजाब: गन कल्चर को लेकर सख्त हुई भगवंत सरकार

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर को लेकर सख्ती दिखाई है. नए गाइडलाइन में कहा गया है कि हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन सख्त वर्जित होगा. साथ ही हथियारों का लाइसेंस भी इतनी आसानी से नहीं मिलेगा. हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करने वाले गाने सख्त वर्जित होंगे.

4. गुजरात: 6 बार के MLA रहे मधु श्रीवास्तव ने छोड़ी BJP

गुजरात के वाघोड़िया से छह बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. श्रीवास्तव टिकट कटने से नाराज चल रहे थे. इस बार BJP ने अश्विन पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं टिकट कटने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि अगर उनके समर्थक चाहेंगे तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

5. मैनपुरी उपचुनाव: सोमवार को नामांकन करेंगी डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उपचुनाव के लिए अब सोमवार यानी कल नामांकन करेंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. वहीं अभी तक शिवपाल सिंह यादव ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

6. 'राजीव गांधी को याद कर रो पड़ी थीं प्रियंका'

राजीव गांधी हत्याकांड में सजा से बरी होने के बाद नलिनी श्रीहरन ने बड़ा खुलासा किया है. नलिनी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने 2008 में उनसे वेल्लोर की सेंट्रल जेल में आकर मुलाकात की थी. नलिनी ने बताया कि मुलाकात के वक्त प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं थीं और उनके सामने ही रो पड़ी थीं.

7. अयोध्या: मस्जिद का निर्माण 2023 तक पूरा होने की उम्मीद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मुसलमानों को दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. मस्जिद का निर्माण करा रहे ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें इस महीने के आखिर तक अयोध्या विकास प्राधिकरण से मस्जिद, अस्पताल, सामुदायिक रसोई, पुस्तकालय और रिसर्च सेंटर का नक्शा मिल जाने की उम्मीद है.

8. मुंबई एयरपोर्ट से 32 करोड़ रुपये का सोना जब्त, 7 गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलो सोना जब्त किया और सात यात्रियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उक्त सोना अलग-अलग चार लोगों के पास से बरामद किया गया. खबर है कि चारों आरोपी कतर की राजधानी दोहा से आ रहे थे.

9. अमृतसर: सड़क हादसे में दंपती और 2 बच्चों की मौत

अमृतसर के अजनाला में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना शनिवार रात को हुई. मृतकों की पहचान सुरजीत सिंह, उनकी पत्नी संतोष कौर, बेटी प्रीत कौर और बेटे सोनू के तौर पर हुई है. 

10. लिवरपूल को 381 अरब रु में खरीद सकते हैं अंबानी

रिलायंस के चीफ मुकेश अंबानी इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीद सकते हैं. इस मशहूर को क्लब को बेचने के लिए फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप तैयार है. एफएसजी लिवरपूल को कम से कम 381 अरब रुपये में बेचना चाहता है. खबर है कि अंबानी क्लब को खरीदने के इच्छुक हैं.

Gujarat Assembly Election 2022Bhagwant MaanMainpuri NewsEvening News BriefT20 WC 2022

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?