1. फडणवीस को फिर बनना चाहिए CM: महाराष्ट्र बीजेपी चीफ
महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बवनकुले ने एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. बवनकुले ने कहा कि मेरे महाराष्ट्र अध्यक्ष पद के कार्यकाल में देवेंद्र फडणवीस फिर एक बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
2. 2027 में गुजरात में बनाएंगे सरकार: केजरीवाल
AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होने के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया. इस अधिवेशन में उन्होंने पार्टी के विजन के बारे में बात की और कहा कि वो 2027 में गुजरात में सरकार बनाएंगे.
3. जल्द राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात: राजभर
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करने का इशारा किया है यानी कि आने वाले समय में वह राहुल गांधी से मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Afghanistan Blast: काबुल में तेल के टैंकर में विस्फोट, 19 लोगों की मौत और 32 जख्मी
4. झारखंड के दिलदार ने पत्नी के किए 50 टुकड़े
झारखंड में दिल्ली की श्रद्धा से भी क्रूर हत्या हुई है. आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, लेकिन साहेबगंज में 25 साल के दिलदार अंसारी ने पत्नी रिबिका पहाड़िन के 50 से ज्यादा टुकड़े किए.
5. नकली शराब पीने से 7 हजार लोगों की मौत: NCRB
भारत में नकली शराब के सेवन से पिछले छह वर्षों में करीब 7 हजार लोगों की जान की गई है और मौत के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में दर्ज किए गए हैं.
6. दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 3 बच्चों को मारी टक्कर
दिल्ली के गुलाबी बाग में आज रविवार को सुबह के समय के बड़ा हादसा हुआ. यहां पर फुटपाथ पर खड़े 3 बच्चों को एक कार ने रौंद दिया. बच्चों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
7. पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 की गई जान
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. हाल ही में इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया था. किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani: FMCG के दिग्गजों को अंबानी की 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड देगी टक्कर, ईशा के हाथों में कमान
8. दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड: मौसम विभाग
बीती रात दिल्ली (Delhi) वालों के लिए बेहद ठंडी रही. शनिवार की रात दिल्ली का पारा शिमला (Shimla) से भी नीचे चला गया था. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.
9. बिहार के नए डीजीपी बने आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी
आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया DGP नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह BSF पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है.
10. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड बोलीं- 2 बार देखूंगी 'पठान'
फिल्म 'पठान' पर चल रहे विवाद के बीच अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किंग खान को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पठान को सिनेमा हॉल में 2 बार देखने जाऊंगी.