गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मामले से देश की छवि खराब नहीं हुई है. वहीं रोहित शर्मा के टी-20 करियर पर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है. देखें TOP 10
1- अडानी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, 'सेबी स्वतंत्र रूप से कर रही जांच'
गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री ने कहा कि नियामक अपना काम कर रहे हैं. सरकार ने सेबी को स्वतंत्र छोड़ दिया है, ताकि वो मामले की सही से जांच कर सकें
2- सीएम केजरीवाल के खिलाफ BJP का हल्लाबोल, शराब नीति के आरोप में मांगा इस्तीफा
BJP ने शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालयों के बाहर किया प्रदर्शन, शराब नीति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मांगा इस्तीफा
3- BJP ने दी धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का चुनाव प्रभारी
बीजेपी ने चुनावी राज्यों में अपने सेनापतियों को तैनात करना शुरू कर दिया. बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर बड़ा दांव खेलते हुए उनको कर्नाटक चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया
4- असम में बाल विवाह करने वालों पर एक्शन, ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
असम सरकार बाल विवाह करने वालों पर लगातार एक्शन ले रही है. अबतक 2 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले पर अब AIMIM चीफ ओवैसी ने बीजेपी को घेरा है. ओवैसी ने कहा कि लड़कों की गिरफ्तारी के बाद शादीशुदा लड़कियों का क्या होगा ?
5- फायर ब्रिगेड भर्ती में बवाल, मुंबई पुलिस ने महिला उम्मीदवारों पर भांजी लाठियां
मुंबई (Mumbai) में दहिसर (Dahisar) में फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade Recruitment) में महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाते हुए महिला उम्मीदवारों ने प्रदर्शन (Protest) किया. महिला उम्मीदवारों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.
यहां देखें: Karnataka Election 2023: BJP ने दी धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का चुनाव प्रभारी
6- शरजील इमाम आरोपमुक्त, जामिया हिंसा मामले में साकेत कोर्ट का फैसला
जामिया हिसा मामले में साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को आरोप मुक्त किया. जामिया में 2019 में CAA-NRC कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिंसा फैल गयी थी. दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम समेत अन्य को बनाया था आरोपी
7- NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया, मोतिहारी पुलिस ने की मदद
बिहार में मोतिहारी पुलिस की मदद से एनआईए (NIA) ने चकिया अनुमंडल क्षेत्र से पीएफआई (PFI) के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
8- सोने और चांदी की चमक हुई फीकी,दोनों के दामों में हुई गिरावट
सोना-चांदी (Gold Silver) खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार को MCX पर सोने के दाम में करीब 1135 रुपये की गिरावट के साथ 56,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी के दाम भी 2579 रुपये की गिरावट के साथ 67,625 रुपये प्रति किलो पर आ गए.
9- मशहूर प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का निधन, अपने आवास पर मृत पाई गईं
दिग्गज प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) 4 फरवरी को चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
10- अगला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस बड़े क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. जाफर के मुताबिक, रोहित अगला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, जबकि विराट इस बड़े इवेंट में आखिरी बार खेलते नजर आ सकते हैं.
यहां भी पढ़ें: दिग्गज प्लेबैक सिंगर Vani Jairam का चेन्नई में 78 वर्ष की आयु में हुआ निधन