अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है. देखें रविवार शाम की 10 मुख्य ख़बरें-
1. अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग
अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस हमले में अबतक 16 लोगों को गोली लगने की खबर है. कुछ खबरों में कहा गया है कि कम से कम 10 लोगों की मौत भी हुई है. मॉन्टेरी पार्क चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था.
2. 'रामचरितमानस में सब बकवास, किताब पर लगे बैन...'
समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है.
3. 'कुरान को लेकर कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि...'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ के खिलाफ बोलना फैशन बन गया है. जैसे भगवत् गीता हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है वैसे ही कुरान मुस्लिमों का पवित्र ग्रंथ है. कुरान को लेकर कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि सर तन से जुदा कर दिया जाता है.
4. राष्ट्रपति 11 बच्चों को देंगी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी. वहीं, PM मोदी मंगलवार को विजेताओं के साथ संवाद करेंगे
5. सिद्धारमैया ने PM मोदी की तुलना हिटलर से की
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है. उन्होंने कहा कि उनका समय अभी कुछ दिन और रहेगा.
6. CM ममता पर बरसे कांग्रेस नेता अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक ‘मो-मो’ पैक्ट है. ममता जी ऐसा कुछ नहीं करेंगी, जिससे मोदी जी को परेशानी हो.
7. बिहार के किसानों को साधने की तैयारी में BJP
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह BJP की बिहार इकाई की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 फरवरी को पटना जाएंगे.
8. 'UP में दंगा कराने की चल रही है साजिश'
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यूपी के अंदर एक पूरी प्लानिंग के तहत दंगा कराने की साजिश है.
9. Joshimath: होटलों को ढहाने की कार्रवाई जारी
जोशीमठ में होटलों को ढहाने की कार्रवाई जारी है, लेकिन दूसरी तरफ असुरक्षित भवनों के ध्वस्तीकरण पर मनोहरबाग वार्ड के प्रभावित अड़ गए हैं. प्रभावितों के आक्रोश के चलते यहां काम रोका गया है.
10. कार से साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार घसीटा
बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. एक कार चालक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पहले तो टक्कर मारी. फिर टक्कर लगने के बाद कार के बोनट में फंसे बुजुर्ग को 8 किलोमीटर दूर तक घसीटा.
Evening News Brief: अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोरीबारी, रामचरितमानस पर फिर विवाद बयान!