Evening News Brief: उत्तराखण्ड में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 28 सितंबर को रिलीज़ होगी: 'सालार पार्ट 1

Updated : Sep 04, 2023 17:56
|
Editorji News Desk

चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर गया स्लीप मोड में

भारत के चंद्रयान-3 मिशन का विक्रम लैंडर स्लीप मोड में चला गया है. इसरो (ISRO) ने सोमवार (4 सितंबर) को ये जानकारी दी. स्पेस एजेंसी ने साथ ही बताया कि इसकी अब 22 सितंबर के आसपास एक्टिव होने की उम्मीद है. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, "चंद्रयान-3 मिशन का लैंडर लगभग सुबह 8:00 बजे स्लीप मोड में सेट हो गया. इससे पहले ChaSTE, रंभा-एलपी और आईएलएसए पेलोड ने नई जगह पर इन-सीटू प्रयोग किए. इन्होंने जो डेटा जुटाया वो पृथ्वी पर आता रहा." 

अगस्‍त में 122 साल बाद पड़ी रिकॉर्ड गर्मी

साल 1901 के बाद बीते अगस्त महीने में सबसे गर्म और शुष्क तापमान दर्ज किया गया और अब देश के कई हिस्सों में सितंबर महीने में भी सामान्य से ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है. अगस्‍त महीने में देश के कई हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. 

लालू-राबड़ी पहुंचे हरिहरनाथ मंदिर

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सोनपुर रवाना हुए. यहां लालू, राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, लालू यादव-राबड़ी देवी का हरिहरनाथ मंदिर से पहले से ही काफी अधिक लगाव रहा है. 

मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाई गई फ्लाइट अटेंडेंट 

मुंबई के एक अपार्टमेंट में 24 वर्षीय महिला फ्लाइट अटेंडेंट मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल ओगरे के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया में ट्रेनिंग के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी. 

दिसंबर मे देहरादून में होगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया. शनिवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समिट के लोगो और वेबसाईट को लांच करते हुए कहा कि इस बार इन्वेस्टर्स समिट में 2 लाख 50 हजार करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.

DMK नेता के 'सनातन धर्म' पर बयान को कांग्रेस ने बताया- 'विचार व्यक्त करने की आजादी'

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन बेटे उदयनिधि स्टालिनके सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है, इस पर अब कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक राजनीतिक संगठन को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है और कांग्रेस हर किसी की आस्था का सम्मान करती है.

चुनाव से पहले बीजेपी ने उमा भारती को किया नजरअंदाज?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. लेकिन इस बीच बीजेपी पर प्रदेश की वरिष्ठ नेता उमा भारती को नजरअंदाज करने के आरोप लग रहे हैं. जिसको लेकर उनका दर्द छलक पड़ा है.उमा भारती ने कहा, "हमारी पार्टी में उपभोक्तावाद आ गया है उपयोग करो और फेंको. ये सहन नहीं किया जाएगा, पार्टी मेरी सब कुछ है. "

28 सितंबर को रिलीज़ होगी: 'सालार पार्ट 1  

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर'  का बेसब्री से इंतजार कर रहे साइंस के लिए एक अच्छी खबर है. नए वायरल ट्वीट के मुताबिक फिल्म तय समय यानी 28 सितंबर को ही वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी. 

वापसी के लिए तैयार हैं  Rishabh Pant 

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय चोट से तेजी से रिकवरी हो रहे हैं. पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्हें नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है. 

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां हुईं शुरू

जन्माष्टमी तिथि आमतौर पर भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की आषाढ़ मास के आठवें दिन को पड़ती है. इस साल अष्टमी तिथि 6 और 7 सितंबर दोनों दिन पड़ रही है. ऐसे में गृहस्थों को 6 अगस्त और साधु संतों को 7 सितंबर को व्रत रखना चाहिए.

 

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?