देश-दुनियां की 10 बड़ी खबरें
1. झारखंड में हो सकता है बड़ा उलटफेर, बसों से भेजे गए MLA
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी पर आयोग्यता का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सरकार ने सेंधमारी के डर से सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है. शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई महागठबंधन विधायकों की बैठक के बाद विधायकों को दो बसों से दूसरी जगह ले जाया गया है.
2. क्या मनीष तिवारी भी होंगे कांग्रेस से 'आजाद ' ?
कांग्रेस (congress)के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi)के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में एक के बाद एक विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी कांग्रेस को एक बार फिर नसीहत दी है मनीष तिवारी (manish tewari)ने कहा कि जी-23 ने जो कांग्रेस सुप्रीमो को पार्टी की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी थी, अगर उसपर ध्यान दिया गया होता तो आज ऐसी स्थिति नहीं आती.
3. लालू बेटे को जब चाहें बना सकते हैं सीएम-मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने गठबंधन सरकार को लेकर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू जब चाहें तब अपने बेटे तेजस्वी को सीएम बनवा सकते हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जेडीयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जिस दल के पास 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है.
4. देश के 49वें CJI पद की Justice UU ललित ने ली शपथ
CJI UU Lalit: जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice UU Lalit) ने 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 49वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of India) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई
5. बिहार में इंजीनियर के घर से करोड़ों कैश बरामद
बिहार (bihar) में फिर एक बार निगरानी विभाग (Vigilance department) बड़ी कार्रवाई हुई है. किशनगंज (Kishanganj) में Reo वन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय (Engineer Sanjay Rai) के निजी आवास पर छापेमारी की गयी है. निगरानी की रेड में इंजीनियर के आवास से करोड़ों रुपए बरामद किए गये हैं. गोल्ड और दूसरी बहुमूल्य धातुओं के साथ साथ निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
6. रेलवे की नई रफ्तार, 180 किमी की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, भारतीय रेलवे का भविष्य कही जाने वाली वंदे भारत ने एक ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, वीडियो शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर पर खुद जानकारी दी. ये ट्रायल रन कोटा-नागदा सेक्शन पर हुआ.
7. वाराणसी में बाढ़ से हाहाकार, गलियों में हो रहे दाह संस्कार
वाराणसी में इन दिनों गंगा अपने उफान पर है. गंगा अपने खतरे के निशान 71.26 मीटर के ऊपर बह रही है, हालात इतने बदतर हो गए हैं कि गलियों में एक-जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं कारण मणिकर्णिका घाट पर भी लोग अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा पा रहें हैं ऐसे में गलियों में ही दाह संस्कार की रस्म पूरी की जा रही हैं.
8. रूस से तेल खरीदने वाले देशों की तादाद से अमेरिका परेशान
रूस से तेल खरीदने वाले देशों की बढ़ती तादाद से अमेरिका परेशान है. परेशान अमेरिका (America in trouble) ने भारत से 'मदद' मांगी है. अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को भारत से कहा कि वह रूसी तेल (Russia) की मूल्य सीमा तय करने वाले गठजोड़ में शामिल हो जाए. इस गठजोड़ का मकसद मास्को (Moscow) के लिए आय के साधनों को बाधित करना और वैश्विक ऊर्जा कीमतों को नरम बनाना है.
9. IND vs PAK: T20 वर्ल्डकप की हार का बदला लेगी टीम इंडिया
पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट की करारी हार का हिसाब टीम इंडिया एशिया कप 2022 में चुकता करने को तैयार है. नए कप्तान और नए नवेले अंदाज में रोहित शर्मा एंड कंपनी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त की रात को बाबर आजम की सेना से भिड़ेगी.
10. Alia Bhatt ने पिंक आउटफिट में दिखाया बेबी बंप
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर रही हैं. इन दिनों आलिया बेबी बंप की वजह से भी लाइमलाइट में बनी हुई है. इस दौरान आलिया 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के प्रमोशन के दौरान जैसे ही पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंचीं तो लोगों का ध्यान खींच गया.