Evening News Brief: दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट, UP में जैश का आतंकी गिरफ्तार...देखें TOP 10

Updated : Aug 15, 2022 17:41
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. जैश का आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की थी साजिश

नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल संदिग्ध आतंकी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान के जैश के आतंकियों ने उसे नुपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क दिया था. UP ATS ने उसकी पहचान मुहम्मद नदीम के रूप में की है.

2. 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को हमले के लिए स्पेसिफिक अलर्ट मिले हैं. इस बार हमले को लेकर स्ट्रॉन्ग अलर्ट्स हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लालकिला के पास पतंग उड़ाना बैन है.  

3. J&K: सरकार ने 4 को आतंकी कनेक्शन पर नौकरी से निकाला

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंक आरोपी बिट्टा कराटे की पत्नी और सैयद सलाहुद्दीन के बेटे समेत चार लोगों को टेरर लिंक के आरोप में सरकारी नौकरी से निकाल दिया है. 

4. दिल्ली: मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिला, LNJP में भर्ती

देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली में अब मंकीपॉक्स के 5 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है. मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को आई थी, उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

5. सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, बेटी प्रियंका भी हुई थीं संक्रमित

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी. तीन दिन पहले सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित हुई थीं. 

6. समीर वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र मामले में क्लीन चिट

NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. जांच कमेटी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि समीर वानखेड़े जन्म से मुसलमान नहीं हैं. उनके पिता ने न ही कभी हिंदू धर्म छोड़ा था और न ही मुस्लिम धर्म ग्रहण किया था. 

7. 'सत्येंद्र जैन के साथ जो हुआ वही सिसोदिया के साथ होगा'

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. पात्रा ने कहा कि दिल्ली में शराब के ठेके बेचे गए हैं. इस मामले में मनीष सिसोदिया की भूमिका है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो सत्येंद्र जैन के साथ हुआ है, वही मनीष सिसोदिया के साथ होगा. 

8. श्रीकांत त्यागी केस: स्वामी प्रसाद ने पुलिस कमिश्नर को घेरा

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को 11.50 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है. सपा नेता ने श्रीकांत त्यागी मामले में बिना जांच के मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया है.  

9. दिल्ली: चाइनीज मांझे से एक और मौत, युवक की कटी गर्दन

दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर जारी है. शास्त्री पार्क इलाके में बाइक सवार कारोबारी की मांझा फंसने से गर्दन कट गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विपिन शुक्रवार को अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाने बहन के घर जा रहे थे. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी थीं. 

10. बांदा नाव हादसा: 8 शव और मिले, मरने वालों की संख्या हुई 11

यूपी के बांदा में गुरुवार को हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. नाव पलटने की घटना को अब तक 40 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. कुल 11 शव बरामद हो चुके हैं बाकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.  हादसे के वक्त नाव में करीब 30 से लोग ज्यादा सवार थे.

News BriefMonkey PoxSameer WankhedeSonia gandhiTerror attack

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?