Evening News Brief: इंडिया गठबंधन से जारी किया स्लोगन,G20 के लिए छावनी बनी दिल्ली... TOP 10

Updated : Sep 01, 2023 18:13
|
Editorji News Desk

INDIA Opposition Slogan: 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'

मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का दो दिन के लिए जमावड़ा लगा है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में ये नेता 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. बैठक के पहले दिन यानी गुरुवार को INDIA गठबंधन ने चुनाव मोड में आने और 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं को तेज करने का फैसला किया. इंडिया गठबंधन की तरफ एक साझा बयान जारी किया गया है.

G20 के लिए छावनी बनी दिल्ली, बंद रहेंगी शराब की दुकाने     

दिल्ली में G20 के दौरान तगड़ी सुरक्षा के इतंजाम किये गए है.सरकार करीब दो करोड़ की आबादी वाले दिल्ली शहर को शिखर सम्मेलन के दौरान आंशिक रूप से बंद रखने की योजना बना रही है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाके में शराब की दुकानें 3 दिन के लिए बंद होंगी.  
 

Aditya-L1 Mission: सूर्य मिशन पर उड़ान के लिए तैयार है भारत

श्रीहरिकोटा से इसरो अपनी नई उड़ान के लिए तैयार है. यहां से शनिवार 2 सितंबर को सूर्य मिशन के तहत आदित्य-एल1 को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ISRO वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के लघु मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. 

केंद्रीय मंत्री के घर पर शख्स की गोली लगने से मौत 

लखनऊ में एक घर से एक शख्स का शव मिलने से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्ज में ले लिया है. पुलिस के अनुसार शख्स की मौत गोली लगने से हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस घर में शख्स का शव मिला है वो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का है.

राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब लद्दाख गया था तो मैंने वहां खुद चीनियों को देखा है. लद्दाख के स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. चीन ने हमारी जमीन ली है. 

'मिशन बिहार' को लेकर बीजेपी का सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय 

जेडीयू से अलग होने के बाद अब बीजेपी सीटों की भरपाई सहयोगियों के जरिए करेगी.चिराग पासवान और पशुपति पारस को पिछली बार की तरह 6 सीटें,  जीतनराम मांझी की पार्टी को 1, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 2 सीटें देने का फॉर्मूला बनाया गया है.

सितंबर में फिर दस्तक दे सकता है मानसून: IMD 
भारत में वर्ष 1901 के बाद से अगस्त में सबसे कम वर्षा दर्ज किए जाने के बाद दक्षिणपश्चिम मानसून सप्ताहांत पर फिर से सक्रिय हो सकता है और देश के मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश ला सकता है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.


इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना

2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. स्थानीय मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश के कारण मैच के बाधित होने की पूरी संभावना है.

साढ़े चार घंटे में 80 हजार बिकीं 'जवान' की टिकट

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. बीते कुछ दिनों पहले इस फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन क्लब ने दावा किया है कि किंग खान की फिल्म ने साढ़े चार घंटे में करीब 80 हजार टिकट बिक गई हैं, जो काफी हैरान कर देने वाला आंकड़ा हैं.

आज से शुरू हुआ  'नेशनल न्यूट्रिशन वीक' 

'नेशनल न्यूट्रिशन वीक' हर साल 1-7 सितम्बर तक मनाया जाता है. इसका मकसद पोषण का महत्त्व बताना और उसके प्रति जागरूकता फैलाना है.

 

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?