Evening News Brief: विपक्षी दलों की बैठक से पहले AAP का अल्टीमेटम, पेरिस में 'Bawaal' का वर्ल्ड प्रीमियर

Updated : Jun 23, 2023 18:36
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें 

1. अध्यादेश पर AAP का अल्टीमेटम 

विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे पहले अध्यादेश का मुद्दा उठाएगी. जानकारों के मुताबिक अगर कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल के समर्थन का ऐलान नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी बैठक का बायकॉट करेगी

2. मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक को लेकर बोलीं ममता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर की स्थिति पर 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (all party meeting) पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा है कि अब बहुत देर हो चुकी है, मणिपुर जल रहा है. मणिपुर के लोग मुसीबत में है। सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में मंत्री का घर जल रहा है। यह पूरी तरह विफलता है, उन्होंने बैठक बुलाई है इसलिए पार्टी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन जाएंगे.

3. बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने छत्तीसगढ की बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. दुर्ग में आयोजित रैली में उन्होंने का कि बघेल सरकार ने शराब बंदी की घोषणा की लेकिन शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी, बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही थी वह भी नहीं दिया.

SAFF Championship: भारत-पाक मैच में हुआ बवाल, खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत

4. तमिलनाडु से ओडिशा तक बारिश का दौर

चेन्नई (chennai) समेत दक्षिण के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश हुई है. भुवनेश्वर में भी बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 24 घंटों में दक्षिण ओडिशा में मध्यम और उत्तर ओडिशा में बहुत भारी बारिश की संभावना है. तटीय इलाकों में भी बारिश हो रही है. 

5. असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, 27 हजार लोग बेघर 

असम (aasam) के बारामा शहर और आसपास के इलाकों में बाढ़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में 63 गांवों के करीब 27 हजार लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन्हें घरबार छोड़ कर जाना पड़ा है. 

6. जम्मू-कश्मीर सरकार ने दो डॉक्टर किए बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर सरकार (jk govt) ने दो महिलाओं नीलोफर और आसिया की मौत के मामले में 2 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया. इनमें डॉ. बिलाल अहमद दलाल और डॉ. निघाट शाहीन चिल्लो का नाम शामिल है. दोनों को पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से काम करने और 2009 में शोपियां में दोनों महिलाओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत साबित करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है.

7. चौतरफा बिकवाली के चलते लुढ़का भारतीय शेयर बाजार

 दो दिनों की शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में फिर से मुनाफावसूली लौटने के चलते गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 285 अंकों की गिरावट के साथ 63,238 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,771 पर बंद हुआ 

8.  उबर ने भी किया छंटनी का ऐलान  

 दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते और खर्चे कम करने के लिए कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने शुरू कर दिया है. इसी सप्ताह बायजूस, Olx ग्रुप, चिंगारी और Grab जैसी कंपनियों में छंटनी की घोषणा की. अब उबर (Uber) ने भी 200 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है.

9. भारत-पाक मैच में हुआ बवाल, खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत

सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लाइव मैच के दौरान भिड़ंत हो गई थी. मैच के 44वें मिनट में भारत-पाक के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गए. खिलाड़ियों में जमकर धक्कामुक्की और बहसबाजी हुई. 

10. पेरिस में होगा 'Bawaal' का वर्ल्ड प्रीमियर

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) जुलाई में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. रिलीज से पहले फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पेरिस के सैले गुस्ताव एफिल में किया जाएगा.

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?