भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है. चंद घंटों बाद देश के तीसरे मून मिशन चंद्रयान-3 की चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग होनी है. स्पेस एजेंसी ISRO के मुताबिक, चंद्रयान-3 शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा.
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स समिट को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, "ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा. प्रौद्योगिकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी."
दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी जबकि एक अन्य विमान इसी दौरान लैंडिंग की प्रक्रिया में था. एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई. दिल्ली से बागडोगरा की उड़ान यूके725 नए उद्घाटन किए गए रनवे से उड़ान भर रही थी और अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा उड़ान, समानांतर रनवे पर उतरने के बाद, रनवे की ओर बढ़ रही थी.
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. यही नहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में विद्यार्थियों को दो भाषाओं का अध्ययन करना होगा. लेटेस्ट अपडेट है कि केंद्र ने बुधवार को नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें विकसित की जाएंगी.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीडीए फ्लैट में पता पूछने पर एक महिला ने ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला कर दिया. महिला ने तीन से चार बार युवक के ऊपर चाकू से हमला किया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा बयान दिया है कि केंद्र का उत्तर- पूर्वी राज्यों या किसी राज्य में लागू स्पेशल स्टेटस को छूने का कोई इरादा नहीं है. कोर्ट ने केंद्र के भरोसे को रिकॉर्ड पर लिया है. कोर्ट ने कहा कि वो किसी दूसरे क्षेत्र में नहीं जाएगा . कोर्ट ने अनुच्छेद 370 मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई बंद की. एक अर्जी पर वकील मनीष तिवारी की दलीलों का केंद्र ने कड़ा विरोध करते हुए ये बात कही .
मिजोरम में आज एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, "पुल ढहने के समय उस जगह पर लगभग 35 से 40 वर्कर मौजूद थे."
जिम्बाब्वे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर की अफवाह पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह और झूठ है. हीथ स्ट्रीक को बुधवार की सुबह मृत मान लिया गया, जिसके बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलोंगा ने खुलासा किया कि वह बिल्कुल जीवित हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने साइबर क्राइम का शिकार होने के बाद 22 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि कोई उनके नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है.
हाल ही में एक स्टडी में छोटे बच्चों को फ़ोन और टेबलेट देने को लेकर चेतावनी दी गयी है. स्टडी को जामा पीडियाट्रिक्स जर्नल में पब्लिश किया गया है. रिसर्च में 7,000 से अधिक बच्चे और उनकी मांओं ने हिस्सा लिया. रिसर्चर्स ने देखा कि 1 साल के बच्चे कितनी देर फ़ोन यूज़ करते हैं और उसका उनके विकास, बात करने के तरीके और मोटर स्किल्स पर क्या फर्क पड़ता है.