Evening News Brief: ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी, विक्रम लैंडर ने ली पहली सेल्फी... TOP 10

Updated : Aug 25, 2023 18:04
|
Editorji News Desk

ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी 

साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस में हैं. शुक्रवार को उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया.

विक्रम लैंडर ने ली पहली सेल्फी 

आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका इंतजार एक अरब भारतीय बेसब्री से कर रहे थे. दरअसल, इसरो (ISRO) ने लैंडर विक्रम (Lander Vikram) से प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) के चांद की सतह पर उतरने का वीडियो जारी किया . जिसमें देखा जा सकता है कि रोवर रैंप के सहारे चांद पर गया. लैंडर और रोवर बिल्कुल ठीक हालत में हैं.

नए सेवा कानून का परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट 

दिल्ली सरकार अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले (Delhi Service Law)को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नए NCTD (संशोधन) कानून, 2023 को चुनौती दी है. इस कानून को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया है.

भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की बढ़ी पॉपुलैरिटी 

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी की पॉपुलैरिटी रेटिंग और ऑनलाइन फंड रेजिंग में पहली रिपब्लिकन प्रेसिडेंटल डिबेट के एक दिन बाद इजाफा देखा गया.विवेक रामास्वामी के कैंपेन के अनुसार, 38 वर्षीय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने डिबेट के बाद पहले घंटे में 38 अमेरिकी डॉलर के औसत डोनेशन के साथ 450,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए.


भारत ने PM मोदी-शी चिनफिंग मुलाकात पर बीजिंग के दावों को खारिज किया 

जैसा कि चीन ने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक भारत के अनुरोध पर हुई थी, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इसका खंडन किया और कहा कि "चीनी पक्ष से एक लंबित अनुरोध" था.

चारा घोटाला : लालू यादव के खिलाफ सुनवाई 17 अक्टूबर तक टली

सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत देने को चुनौती देने वाली सीबीआई की अपील पर अक्टूबर में सुनवाई तय की है. फिलहाल चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ अर्जी पर SC में सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने कहा है कि 17 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे.

G-20 समिट के लिए भारत नहीं आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सितंबर महीने में भारत में होने जा रही जी20 समिट (G20 Summit) में शामिल नहीं होंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री  पेसकोव ने पुतिन के भारत नहीं आने के पुष्टि की है. 

Disha Parmar और Rahul Vaidya ने सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर 

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ये कपल अपनी प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को एन्जॉय रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

यो-यो टेस्ट का स्कोर बताना पड़ा Virat Kohli को भारी 

यहां विराट ने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को फैन्स के साथ शेयर किया, जो उन्हें बाद में भारी पड़ गया. बीसीसीआई ने इसके लिए उन्हें लताड़ लगाई है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से बताया गया है.

कब मनाया जाएगा रक्षा बंधन का त्योहार

इस साल राखी दो दिन मनाई जाएगी और इसका कारण भद्रा है. 30 अगस्‍त को पूरे दिन भद्रा का साया है जो सुबह 10.58 से शुरू होकर रात में 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा. भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है. पूर्णिमा तिथि अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. इस दौरान आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं.

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?