I.N.D.I.A. में एक ही दिन में PM पद के 3 दावेदार
मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से पहले गठबंधन की ओर से पीएम पद के दावेदार के तौर पर तीन नाम सामने आए हैं. सबसे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी पीएम पद का दावेदार बनाए जाने की मांगें उठने लगी.
गाजियाबाद कोर्ट में वकील का मर्डर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां कोर्ट में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की हत्या कर दी. बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे हुए थे. घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
रोवर प्रज्ञान ने लैंडर विक्रम की फोटो क्लिक की
चंद्रयान-3 के रोवर प्रज्ञान ने आज विक्रम लैंडर की एक फोटो शेयर की, जो पहली बार उसने अपने नेविगेशन कैमरे का इस्तेमाल करके क्लिक की है. बता दें कि पिछले हफ्ते चांद की सतह पर उतरा चंद्रयान चांद के कई राज खोल रहा है.
बिहार के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत छठ तक की छुट्टियों में कटौती
बिहार के स्कूलों में छुट्टियां कम करने वाले मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अब इस पर राजनीति भी गरमा गई. बिहार शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टियों की संख्या घटा दी है. सितंबर से दिसंबर महीने के बीच राज्य के स्कूलो में कुल 23 छुट्टियां घोषित थीं. लेकिन अब नए आदेश के बाद इन्हें घटाकर 11 कर दिया गया.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया साफ, बोलीं - अकेले लड़ेंगे चुनाव
देश में 2024 यानी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की एक प्रमुख पार्टी बीएसपी की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि वह दोनों ही प्रमुख गठबंधनों का हिस्सा नहीं बनेगी.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ VHP ने दर्ज कराई FIR
विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश के दमोह में FIR दर्ज कराई. दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट कर बजरंग दल को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का काम किया.
मध्य प्रदेश में बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी राखी
इस साल रक्षाबंधन के मौके पर भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में एक अनोखी राखी बनाई जाती रही है. भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई जा रही इस राखी की लंबाई 1000 फ़ीट होगी, जिसमे 25 फ़ीट का गोलाकार फूल बनाया जा रहा है जिसे प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार किया जा रहा है.
एकता कपूर बनीं एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्ममेकर
कई यादगार टीवी शो बनाने वालीं एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन में काम के लिए 51वें 'इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स' में सम्मानित किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस खबर को अपनी तस्वीर के साथ शेयर करते हुए एकता ने ये जानकारी दी.
वनडे फॉर्मेट को विराट कोहली ने बताया खास
वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत में कुछ टाइम ही शेष है . ऐसे में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फॉर्मेट ने उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है.
देश में मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई
देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को इस पवित्र त्योहार की बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा, 'यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और देश में काफी उत्साह के साथ यह त्योहार मनाया जाता है.'