Evening News Brief: 9 मार्च 2023 को क्या है देश-दुनिया की अहम खबरें. एक नजर में जानें सतीश कौशिक की मौत की वजह से लेकर नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव तक के अपडेट...
कार्डियक अरेस्ट से हुई Satish Kaushik की मृत्यु, पोस्टमार्टम में खुलासा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन के बाद हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को ऐक्टर की मौत की वजह बताया गया है.
सौरभ भारद्वाज-आतिशी (Saurabh Bhardwaj-Atishi) बन गए मंत्री, LG ने दिलाई शपथ
सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ. आतिशी को शिक्षा, PwD, ऊर्जा, टूरिज्म डिपार्टमेंट मिला वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल एवं उद्योग और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट सौंपे गए.
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन, ख्वाजा ने ठोका शतक
भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ख्वाजा जहां 104 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 49 रन बना लिए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पहुंची अमृतसर, हरमंदिर साहिब में माथा टेका
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अमृतसर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर सीएम भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की. राष्ट्रपति एक दिन अमृतसर में रहेंगी. उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मुर्मू का अमृतसर में यह पहला दौरा है.
चीन-पाक ने उकसाया तो सैन्य कार्रवाई कर सकता है भारत: US खुफिया विभाग रिपोर्ट
अमेरिकी खुफिया विभाग के खतरे के सालाना आंकलन रिपोर्ट में कहा गया है कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत द्वारा पाकिस्तानी उकसावे का सैन्य बल के साथ जवाब देने की पहले की तुलना में संभावना ज्यादा है. रिपोर्ट का लब्बोलुआब है कि चीन-पाक ने उकसाया तो भारत सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
KCR की बेटी ने खोला मोदी सरकार पर मोर्चा, 10 मार्च को 18 दलों की भूख हड़ताल
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ED के समन के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना CM की बेटी के कविता ने मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला. महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर 10 मार्च को वह दिल्ली में 18 पार्टी के नेताओं संग भूख हड़ताल करेंगी.
महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया सालाना बजट, किसानों के खाते में आएंगे 12,000
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश किया. अब महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगा 12,000 रुपये का सालाना मानदेय. पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख घर तैयार किए जाएंगे.
राम चंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के राष्ट्रपति
नेपाल में राष्ट्रपति पद के लिए हुई वोटिंग के नतीजे आए. राम चंद्र पौडेल चुने गए राष्ट्रपति. पौडेल को 33,802 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेमबांग को 15,518 वोट मिले.
'Bhabiji Ghar Par Hain' फेम एक्ट्रेस Shubhangi Atre ने शादी के 19 साल बाद तोड़ी शादी
‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरी (Piyush Poorey) के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया है और टूटती शादी पर अपना दर्द बयां किया है.
भ्रष्टाचार के आरोप में मलेशिया के पूर्व PM मोहिउद्दीन यासीन गिरफ्तार
मलेशिया के पूर्व पीएम मोहिउद्दीन यासीन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर कोरोना काल में भवन निर्माण ठेकेदारों के जरिए प्रोजेक्ट के बदले अपनी पार्टी बेरसातू के खातों में रुपये ट्रांसफर करने का आरोप है.