1. नेपाल प्लेन हादसा: अब तक निकाले गए करीब 64 शव
नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 68 शवों को बरामद किया गया है. बता दें कि इस विमान में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे.
2. तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
नेपाली सरकार का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन क्रैश हुआ था. मौसम खराब होने की वजह से प्लेन क्रैश नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
3. विमान हादसे में मरने वालों में 5 भारतीय भी शामिल
नेपाल विमान हादसे में 5 भारतीयों की भी जान गई है. जान गवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं.
4. NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग
पुणे के एक कार्यक्रम में NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गई. NCP सांसद शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहना रही थीं, उसी दौरान उनकी साड़ी दिए की लौ के बीच आ गई.
5. भलस्वा डेयरी टारगेट किलिंग मामले में नया खुलासा
दिल्ली के भलस्वा डेयरी टारगेट किलिंग मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबर है कि आतंकियों ने जिस 21 साल के युवक की हत्या की थी, उसकी हत्या का 37 सेकंड वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजा था.
6. लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी.
7. BJP के पूर्व मंत्री ने अधिकारी को दी जमकर गालियां
भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने एक सरकारी अधिकारी को जमकर गाली दी. गौरीशंकर बिसेन एक परिवहन अधिकारी को किसी बात पर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
8. CBI ने रेलवे के बड़े अधिकारी को किया अरेस्ट
सीबीआई ने 50 लाख की रिश्वत में मामले में रेलवे के एक बड़े अधिकारी को सहायक समेत गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां दिल्ली से की गई हैं.
9. तेलंगाना-आंध्र प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
PM मोदी ने रविवार को देश को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
10. विराट कोहली के बल्ले से फिर निकला शतक
विराट कोहली ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा. तिरुवनंतपुरम में कोहली ने 85 गेंदों में शतक लगाया. उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला.