UNSC की बैठक में भारत ने चलाई साजिद मीर की ऑडियो क्लिप, पाकिस्तान बेनकाब
मुंबई के ताज होटल (Taj Hotel) में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) की पोल खोल दी. बैठक में भारत ने पाक आतंकी साजिद मीर (Sajid Mir) का वो आडियो चलाया जिसमें वो कह रहा है- हां मूवमेंट नजर आती है, फायर ठोको.
UNSC Meeting: जयशंकर ने यूएन को घेरा, कहा- आतंकियों पर बैन लगाने में फेल रहा संगठन
UNSC मीटिंग में एस. जयशंकर ( S. Jaishankar) ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिताते हुए चीन, पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया. उन्होंने यूएन को घेरते हुए कहा कि, आतंकवाद को लेकर जो कार्य किए जाने थे उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया.
MHA Chintan Shivir: पीएम मोदी का सुझाव- पूरे देश में पुलिस की वर्दी एक जैसी हो
पीएम मोदी (PM Modi) ने पुलिस के लिए ‘‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’’ का विचार साझा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसे थोपना नहीं चाहिए बल्कि इस पर विचार करना चाहिए.
Imran Khan Hakiki March: पाकिस्तान गृह मंत्रालय का दावा- देश में गृहयुद्ध का खतरा
पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के इस्लामाबाद तक लॉन्ग मार्च को लेकर तनाव बढ़ गया है. वहां के गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि इससे देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है.
Elon Musk Twitter: एलन मस्क को देनी होगी पराग अग्रवाल को 325 करोड़ से ज्यादा की रकम
Twitter से निकालने जाने के बाद भी पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) के हाथ खाली नहीं रहेंगे. उनके हाथ 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आएगी. इसका भुगतान ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को करना होगा.
Delhi Accident: बाइक सवार से मामूली विवाद हुआ तो कई लोगों पर कार चढ़ा दी, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के अलीपुर (Delhi's Alipore) में बाइक सवार से विवाद के बाद उस पर कार चढ़ाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि कार चालक ने अपनी कार बाइक सवार पर चढ़ा दी थी. जिसकी चपेट आने से तीन लोग घायल हो गए थे.
Shiva Statue: राजस्थान में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल
राजस्थान (Rajasthan) में राजसमंद जिले के नाथद्वारा में बनी शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 फीट है, जिसे विश्वास स्वरूपम नाम दिया गया है. इसका उद्घाटन शनिवार को होगा.
Putin On Modi: पुतिन ने की मोदी की जमकर तारीफ, कहा- वे सच्चे देशभक्त
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत के प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है. मास्को की एक बैठक में पुतिन ने पीएम मोदी को देशभक्त बताया और कहा कि भारत का भविष्य स्वर्णिम है.उन्होंने दोनों देशों के अच्छे संबंधों के इतिहास पर भी अपनी बात रखी
T20 WC 2022: अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. सुबह अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी यही हाल रहे. चारों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.
Pankaj Tripathi Chhath: पंकज त्रिपाठी छठ पर नहीं गए गांव, मुंबई में की स्पेशल तैयारी
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi ) इस बार छठ महापर्व पर गांव नहीं जा पाएं. वो मुंबई में ही छठी मईया को अर्घ्य देंगे.इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी है. उन्होंने बताया कि वे इस पर बहुत कुछ मिस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Nuclear War: पुतिन ने किया परमाणु हमले का अभ्यास,रूसी कर्नल बोला- नक्शे से मिट जाएंगे ब्रिटेन और अमेरिका!