1. भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टी20 विश्वकप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
2. बिहार: BJP और RJD की झोली में एक-एक सीट
मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी को जीत मिली है. यहां आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को शिकस्त दी. ये सीट आरजेडी विधायक अनंत सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी. वहीं गोपालगंज में RJD और BJP के बीच मुकाबले कांटे का रहा. यहां करीबी मुकाबले में BJP को जीत हासिल हुई.
3. UP में नहीं चली साइकिल, महाराष्ट्र में उद्धव जीते
UP के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP प्रत्याशी अमन गिरी ने बड़े अंतर से सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हरा दिया है. यह सीट अमन के पिता अरविंद गिरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की.
4. हिमाचल: यूनिफॉर्म सिविल कोड और 8 लाख नौकरियां
हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी. 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. जेपी नड्डा ने कहा हम यहां 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. नौजवानों के लिए हिम स्टार्ट अब योजना चलाएंगे. 9000 करोड़ रुपये का फंड होगा.
5. 500 रुपये में सिलेंडर, 10 लाख नौकरियां: कांग्रेस
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों को 8 वचन दिए हैं. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए पर कहा कि बीजेपी के डबल इंजन के धोखे से बचाएंगे, प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का 3 लाख तक कर्जा माफ करेंगे.
6. 'अखिलेश यादव ने मुझे खत्म करने की कोशिश की...'
सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं. राजभर ने कहा कि मुझे खत्म करने के लिए अखिलेश ने चाल चली थी. सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवाकर हमें खत्म करने का प्रयास किया था.
7. पंजाब समेत इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 6-7 नवंबर को हल्की बारिश के आसार हैं. जिससे हवा में सुधार देखा जा सकता है. दरअसल, दिल्ली के प्रदूषण में बड़ा हिस्सा पराली से जलने वाले धुएं का है. बारिश के चलते पराली के धुएं से थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है.
8. भाई ने रेतकर कर दी बहन और प्रेमी की हत्या
फर्रुखाबाद में एक भाई को अपनी बहन का प्रेम प्रसंग पसंद नहीं आया, तो उसने प्रेमी और बहन दोनों की हत्या कर दी. यहां एक युवक ने रात में अपनी बहन और उसके प्रेमी को पहले खूब पीटा और फिर चाकू से गता रेतकर दोनों की हत्या कर दी. आरोपी सुबह खून से सना चाकू लेकर खुद ही थाने पहुंच गया.
9. अफ्रीकी देश तंजानिया में बड़ा प्लेन हादसा
अफ्रीकी देश तंजानिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है. उत्तर-पश्चिमी शहर बुकोबा में लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान एयर पोर्ट के बगल में विक्टोरिया झील में जा गिरा. खबर है कि प्लेन में सवार 49 में से 20 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया है.
10. मां बनने के बाद आलिया ने शेयर किया पहला पोस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर माता-पिता बन गए हैं. आलिया ने मुंबई में बिटिया को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद आलिया भट्ट ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर शेर-शेरनी और शावक की तस्वीर है. इस पर लिखा है, 'हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज. हमारा बेबी आ गया है.