Evening News Brief: इसरो ने लॉन्च किया आदित्य एल 1, चंद्रमा पर प्रज्ञान रोवर ने पूरा किया 100 मीटर का सफर

Updated : Sep 02, 2023 18:14
|
Editorji News Desk

सूर्य मिशन के लिए भारत ने भरी उड़ान, इसरो ने लॉन्च किया आदित्य एल 1
इसरो ने चंद्र मिशन के बाद अब सूर्य मिशन के लिए उड़ान भरी है. इस कड़ी में शनिवार 2 सिंतबर को आदित्य एल 1 की आंध्रा प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. इसरो के इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने भी वैज्ञानिकों की पूरी टीम को बधाई पेश की है.

चंद्रमा पर रोवर ने पूरा किया 100 मीटर का सफर
चंद्रयान-3 मिशन के तहत चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर की चलहलकदमी जारी है. इस बीच प्रज्ञान रोवर ने चांद की सतह पर सेंचुरी लगाते हुए अब तक 100 मीटर की दूरी भी तय कर ली है. इसरो ने शनिवार को ये जानकारी दी.

छात्रों के डेटाबेस को लेकर यूजीसी का बड़ा फैसला
यूजीसी ने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं के निजी डेटाबेस को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. यूजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि छात्रों की डिग्री और सर्टिफिकेट पर आधार कार्ड नंबर प्रिंट ना करें.

अडानी पर फिर बरसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी. अडानी की सरकारें नहीं होंगी.

संघर्ष में तब्दील हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन
महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस दौरान अब प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव किए जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.

जी-20 सम्मेलन के 2 दिन पहले भारत पहुंचेंगे बाइडेन, पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को भारत की यात्रा करेंगे, जिसके मौके पर वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

डायबिटीज़ के मरीज के लिए मुफीद है सीताफल- स्टडी
सीताफल की तासीर को लेकर स्टडी में सामने आया है कि इसका सही मात्रा में इस्तेमाल करने से हीट हो चुकी बॉडी का टेम्परेचर तुरंत नार्मल हो जाता है. सीताफल को डायबिटीज़ के मरीज सीमित मात्रा में खा सकते हैं, इससे शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.

तेज हुई आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया
केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. सरकार जल्दी ही आईडीबीआई बैंक के लिए एसेट वैल्युअर को नियुक्त करेगी. इसके लिए सरकार ने इच्छुक पार्टियों से बोलियां मंगाई है. इसके लिए 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है.

इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं हिटमैन
इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे और शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, एक्ट्रेर्स बोलीं- कभी टॉप 10 में नहीं गिना गया
शिल्पा शेट्टी ने अपनी बॉलीवुड यात्रा को याद करते हुए स्वीकार किया हैं कि उन्हें प्यार और सराहना मिली, लेकिन अफसोस है कि उन्हें कभी टॉप 10 में नहीं गिना गया. ईटाइम्स के साथ नए इंटरव्यू में शिल्पा में कहा, 'जीवन में एक पोएटिक जस्टिस होना चाहिए.

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?