7 मार्च 2023 को क्या है देश-दुनिया, मनोरंजन, खेल जगत की बड़ी खबरें, जानिए एक नजर में हर अपडेट
Land For Job Scam: CBI ने लालू से दो बार की पूछताछ
मंगलवार को CBI ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से दोबारा पूछताछ की. सुबह भी टीम ने 2 घंटे तक लालू से सवाल जवाब किए थे. ये पूछताछ IRCTC घोटाला यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर हुई. ये पूछताछ मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. लालू अभी यहीं रह रहे हैं. इससे पहले CBI ने पटना में राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की थी.
Delhi Excise Policy Scam : ED ने तिहाड़ में की सिसोदिया से पूछताछ, भड़के केजरीवाल
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. ईडी की इस पूछताछ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया, गरीबों तक शिक्षा पहुंचाई. मनीष और सत्येंद्र देश के लिए जान भी दे सकते हैं.
Delhi Cabinet: सौरभ भारद्वाज-आतिशी को राष्ट्रपति ने दिल्ली कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया है. इससे पहले राष्ट्रपति ने आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मंजूर कर लिया.
Karnataka Elections: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को HC से अग्रिम जमानत
कर्नाटक में चन्नागिरी के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी. विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए 4 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था और BJP विधायक इसके बाद से फरार थे.
Delhi Excise Policy Scam : हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई रिमांड पर
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ्तार किया. दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में चल रही जांच के सिलसिले में अरुण रामचंद्र पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
गुजरात पुलिस-कोस्ट गार्ड को बड़ी कामयाबी, 425 करोड़ की ड्रग्स जब्त की
गुजरात पुलिस के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (Anti-Terrorism Squad of Gujarat Police) और इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने ओखा से 180 समुद्री मील दूर एक संदिग्ध नाव को पकड़ा जिसपर 5 ईरानी नागरिक सवार थे. नाव से लगभग 425 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई.
Meghalaya-Nagaland Govt: मेघालय-नगालैंड में नई सरकार, कोनराड संगमा-नेफ्यू रियो ने ली CM की शपथ
मेघालय और नगालैंड में मंगलवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा मेघालय के सीएम बने. वहीं, नेफ्यू रियो नगालैंड के सीएम बने. पीएम मोदी नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे.
Sukesh Letter to Jacqueline: सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन को खत- किसी भी हद तक जाउंगा
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दीं और अपने प्यार का खुलकर इजहार किया. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा- तुम्हारे लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं.
Amitabh Health Update: अमिताभ ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, फैंस को कहा थैंक्स
'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया. इसमें एक्टर ने उनकी चोट पर चिंता जताने के लिए फैंस का आभार जताया. साथ ही बताया कि हालत में सुधार होने के बाद ही काम कर पाएंगे.
Lucknow Super Giants: नए अवतार में लखनऊ के सुपर जायंट्स उड़ाएंगे गर्दा, IPL 2023 के लिए नई जर्सी हुई लॉन्च
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है. आरपी-एसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद में लखनऊ की नई जर्सी को लॉन्च किया.इस मौके पर कप्तान केएल राहुल, टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे.