Karnataka New Cabinet Meeting: सरकार बनाने के बाद सिद्धारमैया ने की प्रेसकॉन्फ्रेंस, इन वादों पर बनेगा कानून
सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों के बाद कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के 5 चुनावी वादों को पूरा करने का एलान किया.
Karnataka CM Oath Taking Ceremony: 75 साल के Siddaramaiah बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
कर्नाटक में शनिवार को नई सरकार का गठन हो गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं डीके शिवकुमार को राज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उनके साथ कांग्रेस के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक में राहुल गांधी बोले- नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती
कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जीत के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की लाखों दुकानें खोल दी हैं’
Karnataka CM Oath Taking Ceremony: कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में विपक्षी एकता का प्रदर्शन
कर्नाटक के नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता की तस्वीर दिखी, समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
AAP VS LG: केंद्र के अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: CM केजरीवाल
केंद्र सरकार के लाये गये अध्यादेश पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की यह सोची-समझी साजिश है. इस अध्यादेश की टाइमिंग भी प्लान के तहत थी. केजरीवाल बोले कि उन्हें भी पता था कि हम इस अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
PM Modi Meets Zelensky: हिरोशिमा में पीएम मोदी से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. पिछले साल शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है.
Wews bangal: स्कूल भर्ती घोटाला: कड़ी सुरक्षा के बीच CBI के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी
CBI ने शनिवार को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से स्कूल भर्ती घोटाले मामले में पूछताछ की. बताया जा रहा है कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तीन सदस्यीय टीम उनसे पूछताछ की है. वहीं अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्च जाने का फैसला किया है.
Rajasthan: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 9 साल का बच्चा
राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एक 9 साल का बच्चा 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे का नाम अक्षित बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.
IPL 2023: 'ऑफर की जाती तो भी ठुकरा देता कप्तानी'! आखिर क्यों कही अक्षर पटेल ने ये बात
दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर अक्षर पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मेरे पास कप्तानी का ऑफर आता तो मैं उसे ठुकरा देता क्योंकि जब आपकी टीम खराब सीजन से गुजर रही तो इस तरह की चीजें इसे और खराब बना देती हैं.
Salman Khan: मुंबई के बांद्रा में 19 फ्लोर का होटल बनाएंगे सलमान खान !
बॉलीबुड के भाईजान सलमान खान अब होटल खोलने जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर एक होटल बनवा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने बिल्डिंग प्लान को अप्रूव कर दिए हैं.